180 दिन बंद रहेगा गोरेगांव स्टेशन पर पुराना फुट ओवर ब्रिज
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

मुंबई, 28 मार्च, (हि. स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने पुनर्निर्माण के लिए गोरेगांव स्टेशन पर पुराना फुट ओवर ब्रिज 180 दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोरेगांव स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्थित पुराने फुट ओवर ब्रिज को डिस्मेंटल करने और पुनर्निर्माण कार्य के सिलसिले में 2 अप्रैल, 2025 से 180 दिनों के लिए सार्वजनिक उपयोग के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस अवधि के दौरान यात्री नए उत्तरी फुट ओवर ब्रिज का उपयोग कर सकते हैं, जो पुराने फुट ओवर ब्रिज से सटा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार