मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीएसएफ जवानों से किया संवाद, दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
- Admin Admin
- Aug 14, 2025

बीकानेर, 13 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बीकानेर में कोडेवाला आउट पोस्ट (खाजूवाला) पर बीएसएफ के जवानों से संवाद किया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। इससे पहले उन्होंने कोडेवालासीमा चौकी का दौरा किया और दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया। इस अवसर पर महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बाँधे। इस दौरान केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



