मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को और भी करेंगे पुख्ता, नये उपकरणों को लगाने की तैयारी
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
लखनऊ, 03 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा इंतजाम को और भी पुख्ता करने के लिए गृह विभाग ने एक्कीस करोड़ के बजट से नये उपकरणों की खरीद करने की तैयारी की है। बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर, बैरियर लिफ्ट सिस्टम लगाये जाने की तैयारी को अंतिम स्वरूप दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास का पता पांच, कालीदास मार्ग, लखनऊ है। इस मार्ग पर और भी मंत्रियों के आवास है। मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा को पुख्ता रखा जाता है। इसमें वृद्धि करते हुए आगमन और प्रस्थान चेकपोस्ट पर नये उपकरणों को लगाया जायेगा। जिससे हर प्रकार के व्यक्तिों के आवागमन पर सख्ती से नजर रखी जा सके।
गृह विभाग के बजट सूची में सीसीटीवी कैमरों की खरीदी भी तय की गयी है। सीसीटीवी कैमरों का उपयोग भी कालीदास मार्ग और उसके चारों ओर के मार्गो पर किया जायेगा। नये उपकरणों और कैमरों की मदद से सुरक्षा इंतजाम को इस कदर रखा जायेगा, जिससे बिना अनुमति उधर से परिंदा भी पर ना मार सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र