
कोलकाता, 06 अप्रैल (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि जीएसटी संग्रह के मामले में पश्चिम बंगाल केंद्र सरकार से आगे निकल गया है।
रविवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राज्य की जीएसटी संग्रह दर में काफी वृद्धि हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार चालू वित्त वर्ष में केंद्र से अधिक राजस्व एकत्र करने में सफल रही है। उन्होंने लिखा - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने पिछले वर्ष की तुलना में 11.43 प्रतिशत अधिक जीएसटी एकत्र किया, जो केंद्र से दो प्रतिशत अधिक है। इसके लिए वित्त विभाग के सभी लोगों को धन्यवाद और बधाई।
अपने ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा कि 2024-25 में जीएसटी में, हमने पिछले वर्ष की तुलना में 4808 करोड़ रुपये अधिक एकत्र किए हैं, जो 11.43% की वृद्धि दर्शाता है। यह हमारी बढ़ती आंतरिक वित्तीय ताकत का प्रदर्शन है। पंजीकरण और स्टांप ड्यूटी में, पंजीकृत कार्यों की संख्या में 60 हजार की वृद्धि हुई है, जो हमारे बाजार की गतिशीलता को दर्शाता है। 2024-25 में संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 1908 करोड़ रुपये अधिक रहा है, जो 31.05% की वृद्धि है। यह सब दर्शाता है कि हम आत्मनिर्भरता और राजकोषीय अनुशासन में विश्वास करते हैं, और हमारा प्रशासन बंगाल के लोगों के कल्याण के लिए राज्य के वित्त को सुव्यवस्थित करने में तत्पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा