तृणमूल  पार्षद हत्या मामला : पड़ोसी के घर साजिश रचे जाने का संदेह

कोलकाता, 4 जनवरी (हि.स.) । तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ़ बाबला की हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या की साजिश उनके पड़ोसी अमित रजक के घर से रची गई। हत्या के मामले में अमित सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है। इंग्लिशबाजार इलाके के झलझलिया स्थित दुलाल सरकार की प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल दुलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

------

पड़ोसी के घर से साजिश का शक

दुलाल के घर से मात्र 200 मीटर दूर रहने वाले अमित रजक के घर पर घटना से कुछ दिन पहले से ही कुछ अज्ञात युवकों की आवाजाही बढ़ गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक अमित के घर पर रात को रुकते, खाना बनाते और खाते थे। घटना के बाद से ये युवक वहां से गायब हैं।

पुलिस को शक है कि अमित के घर से ही इन युवकों ने दुलाल की गतिविधियों पर नजर रखी और हत्या की साजिश रची। अमित का घर उसकी दादी का है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। अमित वहां बीच-बीच में आकर रहता था।

--------

बिहार से शूटर बुलाने की पुष्टि

जांच में पता चला है कि हत्या के लिए बिहार से शूटर बुलाए गए थे। पुलिस ने बिहार के दो निवासियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शूटरों को किसने बुलाया और हथियार कहां से आए।

अमित के अलावा, पुलिस ने अभिजीत घोष नामक एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। अभिजीत झलझलिया के घोड़ापीर घोषपाड़ा इलाके का निवासी है। अभिजीत के माता-पिता ने बताया कि घटना वाली रात वह घर पर नहीं था। घटना के दिन दोपहर को घर लौटने के बाद वह दोबारा बाहर चला गया और रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग आशंकित हैं कि अज्ञात युवकों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों को समय पर रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर