मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई

जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है। इस योजना के तहत राज्य के पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का नि:शुल्क बीमा करवा सकेंगे।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करना है, विशेषकर उन परिस्थितियों में जब प्राकृतिक आपदाएं, महामारी या दुर्घटनाओं के कारण पशुधन को नुकसान पहुंचता है। राजस्थान में पशुपालन ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का मुख्य स्रोत है, और यह योजना पशुपालकों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

2019 की गणना के हिसाब से राजस्थान में देश के लगभग 11.5 प्रतिशत पशुधन है और यह राज्य पशुधन की संख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर है। पशुपालन न केवल एक व्यवसाय है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ऐसे में यह योजना छोटे और सीमांत पशुपालकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिनकी आय का मुख्य स्रोत पशुपालन है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पशुपालकों को किसी भी आपदा के समय आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े और वे अपने पशुओं की उचित देखभाल कर सकें। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को अपने पशुधन का बीमा करवाने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, जिससे वे प्राकृतिक आपदाओं या किसी अन्य विपरीत स्थिति में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर