जींद : राज्यस्तरीय जयंती समारोह की तैयारियों का डीसी व एसपी ने लिया जायजा
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

जींद, 17 अप्रैल (हि.स.)। उचाना बस स्टैंड के पास 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले भगत शिरोमणि धन्ना भगत राज्यस्तरीय जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को डीसी जींद इमरान रजा पहुंचे। संत महापुरुष सम्मान एवं विचार व प्रसार योजना के तहत राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यअतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसके मध्यनजर वीरवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
डीसी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य मंच के अलावा संत महात्माओं, खाप प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग मंच लगाए जाएंगे साथ ही सांस्कृतिक मंच भी लगाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नही भगत शिरोमणि धन्ना भगत के जीवनदर्शन और सामाजिक समरसता के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसकी तैयारियां हर स्तर पर उत्कृष्ट और समन्वित हों।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हेलीपैड, बैरिकेटिंग आदि सुरक्षा के तमाम इंतजाम पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग समय रहते सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत किए जाने वाले इंतजामों की फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र, सीईओ जिप अनिल दून, डीएमसी गुलजार मलिक, नरवाना तहसीलदार निखिल सिंगला, एक्सईन राजकुमार नैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उचाना में 20 अप्रैल को राज्यस्तरीय समारोह आयोजित कर भगत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती मनाई जा रही है। सर्वजातीय दाडन खाप चबूतरा पालवां एवं सरकार द्वारा इस समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से किया जा रहा है। समारोह की कमान राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के हाथों में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा