
गुवाहाटी, 1 मई (हि.स.)। श्रमजीवी जनता के अधिकारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शहीदों की स्मृति में गुरुवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) मजदूर यूनियन द्वारा आज मजदूर दिवस मनाया गया।
इस मौके पर श्रमिक नेताओं ने कहा कि मजदूर दिवस के माध्यम से श्रमिकों की एकता को और भी सुदृढ़ कर बेरोजगारी की समस्या का समाधान, श्रमजीवियों को उनका न्यायसंगत अधिकार दिलाना, महंगाई पर नियंत्रण, निजीकरण का विरोध और सभी के लिए पेंशन जैसी मांगों के समर्थन में जनमत तैयार करने का आह्वान किया गया है।
आज के इस कार्यक्रम में पूसीरे मजदूर यूनियन के नेता कनक बर्मन, नेकिबुर जमान, राजीव बोरा, देबेन मिली, विद्युत बर्मन, हीरेन डेका समेत अन्य नेता उपास्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर



