मुख्यमंत्री उमर ने शिया विद्वान अल्लामा सैयद मोहम्मद बाकिर के निधन पर किया शोक व्यक्त
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित शिया विद्वान, मौलवी और धार्मिक नेता अल्लामा आगा सैयद मोहम्मद बाकिर अल-मूसावी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिष्ठित शिया विद्वान, मौलवी और धार्मिक नेता अल्लामा आगा सैयद मोहम्मद बाकिर अल-मूसावी के निधन पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धार्मिक विचार, सामाजिक सद्भाव और सार्वजनिक सेवा में उनके गहन योगदान ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिसे गहरे सम्मान और स्नेह के साथ याद किया जाएगा। उनके परिवार और इस महान क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह