ठाणे हाइवे में बेलगाम चालकों के विरुद्ध आरटीओ कार्यवाही शुरू

Action against reckless drivers Thane

मुंबई, 9 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम, नियम तोड़ने और बेलगाम ड्राइवरों की वजह से लोग बहुत परेशान हैं, वहीं माननीय नामदार प्रताप सरनाईक की सलाह पर, ठाणे रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने सख्त कदम उठाते हुए घोड़बंदर रोड समेत ज़रूरी सड़कों पर बेलगाम गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। आने वाले दिनों में नियम तोड़ने वालों के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर हेमांगिनी पाटिल के आदेश के मुताबिक, वायुदात टीम नंबर 1 से 5 के साथ-साथ 10 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर रोहित काटकर ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक ट्रक, ट्रैवल, प्राइवेट बस, भारी गाड़ियों के साथ-साथ गैर-कानूनी पार्किंग, लाइसेंस रजिस्ट्रेशन में गलतियां, नॉइज़ पॉल्यूशन बढ़ाने वाले मॉडिफिकेशन वगैरह सभी तरह के नियमों के उल्लंघन पर फोकस किया जाएगा।

कई ड्राइवर रेगुलर तौर पर हेलमेट नहीं पहनते, लेन डिसिप्लिन का पालन नहीं करते, टू-व्हीलर पर तीन लोगों को बिठाते, गैर-कानूनी तरीके से सामान ले जाते और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते देखे जाते हैं। इससे घोड़बंदर रोड, ईस्ट-वेस्ट एक्सप्रेसवे, कलवा मजीवाड़ा इलाके में ट्रैफिक जाम बढ़ रहा है।

इसे कंट्रोल करने के लिए, तुरंत एक ‘स्पेशल इंस्पेक्शन कैंपेन’ शुरू करने का ऑर्डर दिया गया है, और हर दिन नियम तोड़ने वालों के लिए सख्त कार्रवाई, गाड़ी सीज करना, लाइसेंस कैंसिल करना और सख्त सज़ा का प्रावधान किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे आखिरकार घोड़बंदर रोड पर बेकाबू ड्राइवरों की वजह से होने वाले एक्सीडेंट, बेवजह हॉर्न बजाने और अफरा-तफरी से राहत मिलेगी।

ठाणे उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर का कहना है कि नियम तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी। ठाणे में ट्रैफिक को आसान और सुरक्षित रखने को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर