मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे
- Admin Admin
- May 09, 2025

जम्मू, 09 मई हि.स.। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज सुबह श्रीनगर से जम्मू पहुंचे। वो पाकिस्तान के विफल किए ड्रोन हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेंगे। भारत ने रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को विफल कर दिया। व्यापक सैन्य संघर्ष की आशंका के बीच दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
यहां पहुंचने से पहले अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में कहा कि कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर किए गए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सोमवार को स्कूलों को बंद करने के फैसले की समीक्षा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की स्थिति यह निर्धारित करेगी कि बंद को बढ़ाया जाएगा या नहीं और यदि हां तो कितने समय के लिए। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मौजूदा हालात को देखते हुए गुरुवार को अगले दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। गुरुवार रात अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा और कई अन्य जगहों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की खबरें आईं। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता