मुख्यमंत्री ने गांदरबल के सोनमर्ग का किया दौरा
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
सोनमर्ग, 11 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज गांदरबल जिले के सोनमर्ग का दौरा किया जहां शनिवार शाम को मुख्य बाजार में लगी भीषण आग में कई होटलों सहित 45 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं थी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधायक कंगन मियां मेहर अली, सलाहकार नासिर असलम वानी, गांदरबल के उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भीषण आग की घटना से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सोनमर्ग बाजार का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने आग से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता और तत्काल राहत का आश्वासन दिया।
बाद में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बैठक बुलाई जिसमें गांदरबल के उपायुक्त, गांदरबल के एसएसपी के साथ-साथ कंगन के विधायक और प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह