होमेन बरगोहाईं को सीएम सरमा की श्रद्धांजलि, कहा- मानवीय संवेदना की प्रतिमूर्ति थे
- Admin Admin
- May 12, 2025

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। असम के प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं कथाशिल्पी होमेन बरगोहाईं की स्मृति में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा, होमेन बरगोहाईं का असाधारण व्यक्तित्व मुझे हमेशा आकर्षित करता रहा। उनके रचनात्मक सुझाव मेरे राजनीतिक और सामाजिक जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे। वे एक ऐसे महान असमिया थे, जिनकी लेखनी में समाज के विविध पहलू प्रतिबिंबित होते थे।
उन्होंने कहा कि बरगोहाईं ने जीवन के गहन अर्थ को प्रकट कर मानवीय संवेदना की जीवंत तस्वीर हमारे सामने रखी। उनके आदर्श और कार्य हमें आगे भी प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री सरमा ने विश्वास जताया कि समाज उनके विचारों को जीवंत रखने का प्रयास अवश्य करता रहेगा। साहित्यकार एवं पत्रकार होमेन बरगोहाईं का जन्म 7 दिसंबर, 1932 में हुआ था, उनका निधन गुवाहाटी में 12 मई, 2021 को हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश