- भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति बरामद
गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। सीएम विजिलेंस की टीम ने गुवाहाटी के एबीसी पॉइंट स्थित आनंद नगर इलाके के चाणक्य पथ में रहने वाले सीडीपीओ सूर्य कुमार बरुवा के घर पर छापा मारा। टीम ने उनके घर से भारी मात्रा में नकदी और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए।
बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार बरुवा धुबड़ी जिले में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत थे और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान टीम ने घर से 50 लाख रुपये की काली कमाई, सोने के आभूषण और अन्य संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।
इसके अलावा, गुवाहाटी में उनके कई फ्लैट, खेत्री और कोकराझाड़ में जमीन, धुबड़ी में होटल, गुवाहाटी में लग्जरी बसें और पेट्रोल पंप होने की भी जानकारी सामने आई है। सीएम विजिलेंस ने बरुवा के पास से दो गाड़ियां—एक बीएमडब्ल्यू और एक स्कॉर्पियो भी जब्त की है।
टीम को पता चला है कि बरुवा ने अपनी 22 साल की नौकरी के दौरान अनेकों भ्रष्ट तरीकों से संपत्ति अर्जित की। खासकर आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए आने वाले फंड और सामग्री की आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये की गड़बड़ियां कीं।
छापे के दौरान विजिलेंस टीम ने नकदी गिनने के लिए मशीनें मंगाई, जिससे पता चलता है कि बरुवा ने अपने घर में भारी मात्रा में काली कमाई छिपा रखी थी। जांच अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश