स्कूल मार्ग पर अतिक्रमण, बच्चे हाे रहे परेशान

- राजस्व कर्मियों पर खानापूरी का आरोप

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मीरजापुर जिले के जिगना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय थानीपट्टी तक पहुंचना बच्चों के लिए रोज की मुसीबत बन गया है। विद्यालय तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह अतिक्रमित होने के कारण छोटे-छोटे छात्र खेतों की मेड़ और पगडंडी के सहारे जोखिम भरा सफर तय कर रहे हैं। विद्यालय में कुल 125 बच्चों का नामांकन है, लेकिन डेढ़ सौ मीटर की दूरी भी उनके लिए चुनौती बन गई है।

प्रधानाध्यापक सर्वेश पांडेय ने बताया कि काश्तकारों ने विद्यालय जाने वाले मार्ग को खेत में मिलाकर पूरी तरह खत्म कर दिया है। इतनी ही नहीं, प्रारंभिक छोर पर एक मकान मालिक ने रास्ते पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है। ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए इधर-उधर घूमकर वैकल्पिक रास्ता खोजना पड़ता है।

स्थिति और खराब तब होती है जब खेतों की सिंचाई चल रही होती है। बच्चों को कीचड़ व पानी से भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है, जिससे गिरने-फिसलने के खतरे बढ़ जाते हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि एसडीएम सदर के निर्देश पर मार्ग का सीमांकन करने राजस्व कर्मी आए थे, लेकिन उन्होंने केवल कागजी खानापूर्ति की और कोई ठोस कार्रवाई किए बिना वापस चले गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण अतिक्रमणकर्ता मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब रास्ता मुक्त कराकर बच्चों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर