मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सीएम योगी
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में मिल्कीपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री मिल्कीपुर विधानसभा के शक्ति केन्द्र संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रभारी और शक्ति केन्द्र प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव भी उपस्थित रहेंगे। पार्टी के प्रदेश व क्षेत्रीय नेता जिनको मिल्कीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए आवश्यक सभी बिन्दुओं पर चर्चा व आवश्यक पूछताछ भी करेंगे। भाजपा का जिला संगठन मुख्यमंत्री के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की तैयारियों में जुटा है।
विदित हो कि, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव होने के कारण भाजपा ने अयोध्या जिले में संगठन चुनाव टाल दिया है। इसलिए मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद ही अयोध्या जिले में मण्डल अध्यक्ष का चयन होगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन