इटानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू
ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों के लिए
आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा-2025 में सफलतापूर्वक
उत्तीर्ण हुए 64 उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया।
आज इटानगर के बैंक्वेट हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री खांडू ने उनमें से प्रत्येक को और उनके गौरवान्वित
माता-पिता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा शुरू करते समय, याद रखें कि आपकी भूमिका केवल एक सरकारी नौकरी नहीं है, बल्कि लोगों की करुणा और सहानुभूति के साथ सेवा करने का एक अवसर है। आप सरकार
का चेहरा हैं जो लोगों के सीधे संपर्क में है। अपनी ईमानदारी, विनम्रता और सेवा की भावना को अपने काम को परिभाषित करने दें।
देश में कुछ ही राज्यों में हमारे जैसा समर्पित कर्मचारी चयन बोर्ड है, जो योग्यता-आधारित, पारदर्शी भर्ती के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में सरकारी नौकरियों
में भ्रष्टाचार को कम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



