गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के अवसर पर गुवाहाटी के व्यस्त पलटन बाजार में फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस पुल का निर्माण लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
यह ओवर ब्रिज न केवल जीएस रोड को सुरक्षित तरीके से पार करने की सुविधा देगा, बल्कि रेलवे स्टेशन और एएसटीसी बस स्टैंड तक यात्रियों के आवागमन को भी आसान बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना शहर में पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश