सरपंच गांव के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का ध्वजवाहक है: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरपंच संघ की ओर से आयोजित पंचायती राज सशक्तीकरण एवं अभिनंदन समारोह में बोलते हुए कहा कि सरपंच ग्रामीण विकास की मुख्य धुरी है । वह गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना को पहुंचकर इसका लाभ दिला सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछला पंचायत राज का चुनाव कई चरणों में होने के कारण हमने राज्य में वन स्टेट वन इलेक्शन लागू करने का फैसला लिया। इसमें एक साथ पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव नहीं हो सकते थे । इस कारण हमने लोकतंत्र मूल भावना को समझते हुए वर्तमान सरपंचों को ही प्रशासक लगाने का फैसला लिया। अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि आपको जो समय मिला है। इसमें आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं और उनका लाभ दिलाए।
इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है स्वच्छ भारत इसको ध्यान में रखते हुए हमने गांव में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चले । इसके लिए पहली बार राज्य में सफाई की बीएसआर बनाई गई है। अब आप लोगों का दायित्व है कि गांव में सफाई की व्यवस्था सुधार करें । उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस व खाद्य सुरक्षा का पोर्टल का है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाया जाए।
इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सरपंच रह चुके थे और उन्होंने जन भावनाओं को समझते हुए जो प्रशासक नियुक्त करने का फैसला लिया है । उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश