राेहतक: सीएम ने लगाई आईपीएस की क्लास, बाेले...जब तक कार्यक्रम में हूं यहीं रहना

फरियादी मिलने आए तो मौके पर नहीं मिले आईपीएस अधिकारी, सीएम हुए नाराज

बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम से मिले हिमानी के परिजन

रोहतक, 8 मार्च (हि.स.)। शनिवार काे बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम के बाद जब सीएम से मिलने फरियादी आएं तो मौके पर सीएम को ड्यूटी में तैनात आईपीएस अधिकारी नजर नहीं है। सीएम ने पूछा तो अधिकारियों के होश पख्ता हो गए और बाद में आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो सीएम ने उन्हें कहा कि जब तक कार्यक्रम में हूं, तुम्हें यहीं रहना है। इसी दौरान कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के परिजन भी सीएम से मिले और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि परिजनों की संतुष्ठि की जाए और जरुरत हो तो उन्हें सुरक्षा भी दी जाए। सीएम ने कहा मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। शनिवार को सीएम बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम के बाद निकले तो इसी दौरान कुछ फरियादी सीएम के सामने अपनी शिकायत लेकर आएं। शिकायत पुलिस से संबंधित थी, जिसपर ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी के बारे में पूछा तो वह मौके पर नहीं मिले, जिस पर सीएम नाराज हो गए। कुछ समय बाद जब आईपीएस अधिकारी सीएम के पास पहंुचे तो सीएम ने पूछा कहां थे, और उन्हें यह भी कहा कि जब तक मैं यहां हूं तुम्हें कहीं नहीं जाना है। बताया जा रहा है कि इस बारे में सीएम ने आलाधिकारियों से भी जवाब मांगा है। हिमानी नरवाल की मां सविता ने सीएम से मिलकर नए सिरे से जांच की मांग की।

सविता नरवाल ने कहा कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस कुछ लोगों को बचा रही है और सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। जिस पर सीएम ने साफ कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित पक्ष को पूरी तरह से संतुष्ठ किया जाए। दरअसल हिमानी हत्याकांड में मृतका की मां शुरुआत से ही पुलिस जांच को लेकर सवाल उठा रही है और उनका कहना है कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस जो कहानी बता रही है, वह किसी के भी गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की और किसी आरोपी को बचाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने हिमानी के एक दोस्त सचिन को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेजा जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर