एसीएस अधिकारी तनबीर और मसूम अहमद के घर पर सीएम विजिलेंस टीम का छापा
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

गुवाहाटी, 4 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार तड़के एसीएस अधिकारी तनबीर यूसुफ अहमद (एएलआरएस) और उनके भाई मसूम अहमद के घरों पर छापा मारा। यह कार्रवाई भूमि घोटाले में संलिप्तता के आरोपों के तहत की गई।
छापेमारी सुबह 5 बजे गुवाहाटी के ज्योति प्रसाद अग्रवाला रोड, बायलेन नंबर 5, हाउस नंबर 20, भेटापारा स्थित तनबीर यूसुफ अहमद के घर से शुरू हुई। मुख्यमंत्री के विशेष मॉनिटरिंग सेल द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जो अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रहा है।
जांच एजेंसियों ने इस मामले में केस नंबर 8/2025 और 9/2025 दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक, मसूम अहमद पहले बजाली में राजस्व सर्कल अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और 25 फरवरी 2025 को निलंबित कर दिए गए थे। वहीं, तनबीर अहमद मार्च 2024 में दरंग जिले के दलगांव में राजस्व सर्कल अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे, लेकिन दिसंबर 2024 में उनका तबादला कर दिया गया। हालांकि, उन्होंने वहां पद छोड़ने से इनकार कर दिया और स्थानीय विधायक के समर्थन से अपनी पोस्टिंग बनाए रखने की कोशिश की।
सूत्रों के अनुसार, तनबीर अहमद पर दलगांव में रहते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने और कारोबार करने की अनुमति लेने के भी आरोप हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ मिलकर कई अवैध कार्यों में भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह दलगांव छोड़ना नहीं चाहते थे।
इस बीच, विजिलेंस टीम ने तनबीर अहमद की पत्नी और एसीएस अधिकारी रीतिमणि दास के गुवाहाटी के जापरीगोग स्थित आवास पर भी छापा मारा। उस समय रीतिमणि वहां मौजूद नहीं थीं, लेकिन टीम उन्हें अपने साथ ले गई और फिर उनके मंगलदै स्थित किराए के घर पर भी छापा मारा। यह कार्रवाई अब भी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश