हाथी के फंसे होने की सूचना पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, पहले मांगा डीज़ल का खर्चा
- Admin Admin
- Jun 22, 2025
बिजनी (असम), 22 जून (हि.स.)। असम के चिरांग जिले के बिजनी इलाके में एक जंगली हाथी के फंसने की सूचना के बावजूद स्थानीय वन विभाग की टीम ने तत्काल सहायता नहीं पहुंचाई। बताया गया कि विभागीय वाहन में डीज़ल न होने के कारण वन अधिकारी अलोंगबर बसुमतारी ने मौके पर जाने से इनकार कर दिया, जब तक कि स्थानीय लोग ईंधन का खर्च वहन करने को तैयार नहीं हुए।
घटना बिजनी के बरपथार-लोंगथाइजहर क्षेत्र की है, जहां हाथी भोजन या पानी की तलाश में भटकता हुआ घुस आया और फंस गया। स्थानीय लोगों ने हाथी को वापस जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास असफल रहे। अंततः उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया।
इस दौरान वन अधिकारी और ग्रामीणों के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें अधिकारी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि “ईंधन नहीं है, जब तक खर्च नहीं मिलता, वाहन नहीं जाएगा।”
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



