मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला के ठियोग में वन विश्राम गृह का वर्चुअली शिलान्यास किया

शिमला, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के ठियोग स्थित सरा गड़ाकुफर में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन विश्राम गृह का शिलान्यास वर्चुअली किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरा गड़ाकुफर में पर्यटन और ईको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए हर वर्ष भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में विश्राम गृह की कोई सुविधा नहीं थी, जो कि पर्यटकों के लिए असुविधाजनक था।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव और विश्राम के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। इसे देखते हुए सरकार ने इस स्थान पर वन विश्राम गृह खोलने का निर्णय लिया है। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय तथा बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी।

सुक्खू ने कहा कि वर्तमान में वन विभाग के पास प्रदेश में लगभग 450 विश्राम स्थल हैं, जिन्हें ईको-टूरिज्म के तहत पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए ईको-टूरिज्म साईट्स का चयन और उनका आबंटन किया जा रहा है। अब तक 7 ईको-टूरिज्म साईट्स को आवंटित किया गया है और 78 नई ईको-टूरिज्म साईट्स की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बजट 2025-26 में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू करने की घोषणा की, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत युवक मंडल, महिला मंडल और स्वयं सहायता समूहों द्वारा 1 से 5 हेक्टेयर बंजर वन भूमि पर फलदार पौधे रोपे जाएंगे और 5 वर्षों तक उनका रख-रखाव किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर