
पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के बापौली से एक युवती अपनी मां से मिलने के लिए चली और रास्ते में ही गुम हो गई। युवती न तो अपनी मां के पास पहुंची और न ही अपने घर पहुंची। थाना बापौली में दी गई सूचना में जीवन कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी रेखा पानीपत की सुखदेव नगर कालोनी के घरों में साफ सफाई का काम करती है। वह बापौली का रहने वाला है और उसके पांच बच्चे है जिनमें तीन लड़की व दो लड़के हैं। जीवन ने बताया कि उसकी दूसरे नंबर की लड़की शिवानी अपनी मां से मिलने पानीपत के लिए घर से निकली थी, लेकिन न तो वह अपनी मां के पास पानीपत पहुंची और न ही घर वापिस आई। परिजनों ने पहले उसे अपने स्तर पर तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। थाना बापौली एसएचओ ने बताया कि जीवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके लापता युवती की फोटो आसपास के पुलिस थानों में भेज दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा