कांग्रेस सरकार के ढुलमुल रवैये से रिफाइनरी के काम में हुई देरी : मुख्यमंत्री 

9 यूनिट्स का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा

बालोतरा/जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रिफाइनरी का काम अक्टूबर, 2022 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण 2023 के अंत तक तीन चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गत एक वर्ष में 13 हजार 500 करोड़ रुपये व्यय कर रिफाइनरी की सभी 9 यूनिट्स का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। साथ ही कहा कि आगामी 3 से 4 माह में रिफाइनरी में कच्चे तेल के रिफाइनिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को बालोतरा जिले के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आसपास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कोई पहल नहीं की थी। हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है। इससे उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रोजोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की बजाय सीधे एक्शन पर ध्यान देती है। इसी के चलते लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है। इससे राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी। रिफाइनरी के काम में देरी से पूरे प्रदेश को नुकसान हुआ। परियोजना की प्रारंभिक लागत बढ़ी तथा राजस्व व रोजगार के अवसर भी प्रदेशवासियों को नहीं मिले। यह कांग्रेस सरकार का प्रदेश की जनता को दिया हुआ भार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर