महाराष्ट्र बना राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

उत्तर प्रदेश दूसरे एवं मेजबान राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा

उदयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। एसजीएफआई की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्रा) में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 16 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। एमबी ए मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र की प्रांजलि को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र की आरोही बंबोडे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राजस्थान की हैप्पी खींचड़ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (17 विकेट) तथा महाराष्ट्र की धारावी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। छत्तीसगढ़ की महक को सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने झारखंड को 55 रन से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच हैप्पी खींचड़ रहीं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एस.एस. सारंगदेवोत थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) डॉ. लोकेश भारती ने की। विशेष अतिथियों में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, वेदांता के सीईओ आकाश नरूला, जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सालवी, एसजीएफआई के ऑब्जर्वर राजेश वर्मा एवं डीके सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों व भामाशाहों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रधानाचार्य आशुतोष तुली, विजय सिंह रावत, जेपी भावसार, अनिल आर्य, भैरू सिंह राठौड़ एवं अन्य शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

धानमंडी स्कूल की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एमजीजीएस सुंदरवास स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर उत्सव मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर