मुख्यमंत्री ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, असम की उपलब्धियों को गिनाया
- Admin Admin
- Aug 15, 2025
गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज स्वतंत्रा दिवस की प्रत्येक भारतवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किए पोस्ट में कहा है कि मैं प्रत्येक भारतवासी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। आज के इस महान और पावन अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले पुण्यश्लोकों के महान बलिदान को नमन। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में असम की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा है कि चाय बागानों में आदर्श उच्च विद्यालय, गुवाहाटी में एम्स, 2022 के बाद गैंडों की हत्याएं शून्य, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के साथ सीमा विवाद का समाधान, बिहू और वृहद झूमर प्रदर्शन कर गिनिज बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज, भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन प्लांट जोरहाट में, भारत में पहला रिवर नाइट नेविगेशन एप, आईआईएम गुवाहाटी में अनुमोदन, बीटीआर में पहला चिकित्सा महाविद्यालय, विश्व में सबसे लंबी यात्रा वाला रिवर क्रूज डिब्रूगढ़ में, शोधनागार में भरत का पहला व्यक्तिगत 5जी केपाटी नेटवर्क, कपिली नदी में कार्गो का रिवाइवल, उल्फा के साथ शांति समझौता, हिंसा, प्रतिवाद बंद, व्यक्तिगत क्षेत्र में सर्वाधिक निवेश (टाटा सेमिकंडक्टर) आदि शामिल हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



