गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के पहले दिन असम सरकार ने लाखों राज्यकर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘स्वागत सतीर्थ’ पोर्टल लॉन्च किया, जो तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पारस्परिक तबादले की सुविधा देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहाग बिहू से पहले तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सरकार ने यह कदम पारदर्शी और स्वच्छ तबादले सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
राज्य कर्मचारियों के लिए एक नई मुफ्त बीमा योजना भी लाई गई है, जिसमें कर्मचारी की मृत्यु होने पर बीमा राशि परिवार को दी जाएगी।
पोर्टल पर आवेदन के लिए शर्तें हैं: एक ही विभाग, श्रेणी और आरक्षण वर्ग में होना अनिवार्य है। एनओसी और अनुमोदन पत्र अनिवार्य हैं। विभागीय या आपराधिक जांच से मुक्त कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने इसे राज्यकर्मचारियों के जीवन को सरल बनाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम बताया। इस मौके पर राज्य सरकार और एसबीआई और यूनियन बैंक के साथ अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश