लखीमपुर जिले में मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा उपरी असम के अपने दौरे के तहत डिब्रूगढ़ एवं तिनसुकिया के बाद आज लखीमपुर जिला का दौरा करने के लिए पहुंचने वाले हैं। लखीमपुर में मुख्यमंत्री आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री बरिमुरीगांव जिला पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन के तहत केंद्रीय रसोई घर के लिए भूमि पूजन करेंगे। जबकि, नगरीय वन भूमि पूजन, नगरीय पेयजल आपूर्ति प्रकल्प के लिए भूमि पूजन के अलावा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह और क्रीड़ा परिसर का उद्घाटन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय