भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल बहराइच और मीरजापुर का करेगा दौरा
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
लखनऊ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार (26 अक्टूबर) को बहराइच जिले में दंगा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने और उनके हालचाल लेने के लिए महराजगंज व आसपास के क्षेत्रों का दौरा करेगा।
पार्टी की राज्य समिति सदस्य व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की राष्ट्रीय पार्षद कामरेड जीरा भारती के नेतृत्व में चार सदस्यीय एक अन्य प्रतिनिधिमंडल मीरजापुर में चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव का दौरा करेगा। गत 22 अक्टूबर को दलित समुदाय के राम अचल की दबंगों ने जमीन विवाद में उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। इस दौरान इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



