वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा देश में दबाना चाहती है मुसलमानों की पहचान : माले

— बुल्डोजर राज की तरह वक्फ संशोधन विधेयक को भी बुल्डोज किया जा रहा है

लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार के लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल का भाकपा (माले) ने बुधवार को कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने इसे मुस्लिम समुदाय की पहचान, धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक स्वायतता पर बड़ा हमला बताया है। माले ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा देश में मुसलमानों की पहचान को दबाना चाहती है। बिल पेश करने की पूर्व संध्या पर और आज लखनऊ समेत शहरों में पुलिस का फ्लैग मार्च कराकर सरकार दहशत पैदा करने की कोशिश कर रही है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने जारी एक बयान में कहा कि विपक्ष की असहमतियों को दरकिनार कर एनडीए सरकार एकतरफा रुप से यह विधेयक लाई है, जिससे पूरा मुस्लिम समुदाय उद्वेलित है। इस विधेयक का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है। बुल्डोजर राज की तरह वक्फ संशोधन विधेयक को भी बुल्डोज किया जा रहा है। मोदी-शाह-योगी सरकार में मुस्लिम समुदाय पहले से ही असुरक्षित है। संशोधन बिल के जरिये समुदाय के अधिकारों को सत्ता में बैठी फासीवादी सरकार की दया पर छोड़ने और उन्हें और भी असुरक्षित बनाने की साजिश की जा रही है।

माले नेता ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की तरह ही सिर्फ मुस्लिमों पर ही नहीं, देश के संविधान पर हमला है। भाजपा सरकार बांटो और राज करो कि नीति पर चल रही है। इसने उत्तराखंड में प्रतिगामी व सांप्रदायिक समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) लागू किया है, जिसके माध्यम से नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों को दबाया जा रहा है।

माले नेता ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अधीन भूमि व संपत्ति मुस्लिम समुदाय के सामूहिक दान और कल्याण की प्रथा से जुड़ी हुई है। बोर्ड मुस्लिम धार्मिक व सांस्कृतिक संस्थानों की पूरी श्रंखला से जुड़ा हुआ है। वक्फ संशोधन बिल के कानून बनने से ऐसी सभी जमीनों और संस्थानों का पंजीकरण अनिवार्य हो जायेगा। इस प्रक्रिया में पैदा होने वाले किसी भी विवाद या याचिका का फैसला राज्य के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। यह वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता व मुस्लिम समुदाय के भीतर दखलंदाजी है।

राज्य सचिव ने कहा कि इस विधेयक के खिलाफ भाकपा (माले) के सांसदों ने संसद के अंदर मजबूती से आवाज उठाई है। विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के सड़क के संघर्षों में भी भाकपा (माले) पूरी तरह साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर