
झज्जर, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिला के शहरी व ग्रामीण आंचल में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। कहीं पर भगवान श्रीराम की शोभा व ध्वज यात्रा निकाली गई तो कहीं पर प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन हुआ। बहादुरगढ़ में सनातन रक्षा दल की ओर से शहर के विभिन्न मार्गों से भगवान श्रीराम की भव्य शोभा व ध्वजा यात्रा निकाली गई। छुड़ानी धाम से महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप व साधु संतों ने रथ पर विराजमान होकर इस यात्रा की अगुवाई की। यात्रा के दौरान भक्त श्रीराम के भजनों पर जमकर झूमे। कलश यात्रा में 551 महिलाओं ने भाग लिया। भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तियम नजर आया।
शोभा व कलश यात्रा दौरान सनातन रक्षा दल, अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी हरियाणा शाखा से जुड़े पदाधिकारी, सदस्यों के अलावा विभिन्न अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। ध्वज यात्रा संघ दंड ध्वज वाहक बच्चों ने शानदार करतब दिखाए। योग साधकों ने योग एवं बालक बालिकाओं ने ध्वज यात्रा में भाग लिया। हवन कार्यक्रम के बाद दीनबंधु चौधरी छोटूराम धर्मशाला में दीपाली ने भरतनाट्यम की प्रस्तुती देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कलश, शोभा व ध्वज यात्रा में किसी तरह की अवव्यवस्था न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही।कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार बराही ने बताया कि महामंडेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप, साधु संतों के अलावा नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी का यहां पहुंचने पर आयोजकों ने अभिनंदन किय।
गिरधारी ने सनातन गीत प्रस्तुत किया। कलश व शोभा यात्रा दिल्ली-रोहतक रोड, रेलवे रोड, नाहरा-नाहरी रोड, बहादुरगढ़ मैट्रो स्टेशन, मेन बाजार, पुरानी कबाड़ी मार्केट, झज्जर रोड से होते हुए वापिस दीनबंधु चौधरी छोटूराम धर्मशाला परिसर में जाकर संपन्न हुई। इसके बाद यहां विशाल भंडारा भी लगाया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ने अपने प्रवचन में बताया कि सनातन धर्म सर्वोपरि है भगवान श्रीराम का चरित्र सनातनी जीवन जीने का संदेश है। उन्होंने कहा कि सनातन रक्षा दल बधाई की पात्र हैं। सनातन रक्षा दल अध्यक्ष नागेंद्र लाकड़ा, संयोजक अश्विनी शर्मा, सहसंयोजक राकेश शर्मा, नीरज वत्स, प्रमोद कौशिक, कांता दलाल, धर्मेश वशिष्ठ, नरेश भारद्वाज समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजकों ने इस भव्य यात्रा के सफल आयोजन में विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता के लिए उनका आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज