6जी तकनीक पर सीपीयू कोटा का हेनोइक्स इंडिया से करार

कोटा, 3 अप्रैल (हि.स.)। विद्यार्थियों को 5जी एवं 6जी नेटवर्किंग तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और साइबर सिक्यूरिटी जैसी अत्याधुनिक टेक्नालॉजी के क्षेत्र मे तकनीकी ज्ञान और इंडस्ट्री की आवश्यकताओ के अनूरूप तैयार करने के लिए करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी ने 6जी नेटवर्किंग तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी एचएनएनओआईएक्स इंडिया लिमिटेड के साथ टेक्नोलॉजी और सार्वजनिक पेटेंट उत्पादों के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौता ज्ञापन पर करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष दीपक महावर और हेनोइक्स इंडिया लि. के सीईओ हर गोविंद बंसल ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दीपक महावर ने कहा कि यह समझौता छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। इसके माध्यम से छात्रों को लेटैस्ट टेक्नालॉजी के क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा साथ ही छात्रों को अपने चुने हुए क्षेत्र में रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अवसर मिलेंगे। उन्होने बताया कि छात्रों को संयुक्त अनुसंधान, इंडस्ट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम्स इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे जहां छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।

सीईओ हर गोविंद बंसल ने कहा कि यह सहयोग हमें 6जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते हुए क्षेत्रों मे नई सीमाएं पार करने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो 5जी और 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व पेटेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उनके नवाचारों का उपयोग 6जी और एआई टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और अन्य उपभोक्ता क्षेत्रों में किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि यह समझोता शैक्षणिक और शोध के अवसरों को बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी को अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में जल्द ही एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने का है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुमेर सिंह ने कहा यह साझेदारी अकादमिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने में सहायक होगी। इससे हमारे छात्रों को व्यावहारिक कौशल और नवीनतम तकनीकों का ज्ञान प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द

   

सम्बंधित खबर