सीआरपीएफ के महानिदेशक ने श्रीनगर का किया दौरा, बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की
- Neha Gupta
- May 27, 2025


श्रीनगर, 27 मई । सीआरपीएफ के महानिदेशक जी पी सिंह ने मंगलवार को श्रीनगर का दौरा किया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
घाटी के तीन दिवसीय दौरे पर आए महानिदेशक श्रीनगर पहुंचने के तुरंत बाद सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन, चरार-ए-शरीफ के लिए रवाना हो गए। महानिदेशक के साथ एसडीजी ऑप्स डीटीई वितुल कुमार, एडीजी जम्मू-कश्मीर जोन राजेश कुमार, आईजी विनीत बृज लाल, आईजी पवन कुमार शर्मा और आईजी मितेश जैन ने 181 बटालियन का निरीक्षण किया और कमांडरों के साथ सुरक्षा परिदृश्य और आप्रेशनल तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।
समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के अलावा महानिदेशक का दौरा आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 में बल की तत्परता और तैयारियों पर भी केंद्रित है। इसके बाद महानिदेशक ने सैनिक सम्मेलन में जवानों से बातचीत की और उनकी शिकायतों का समाधान किया।
अपने संबोधन में महानिदेशक ने कर्मियों की कर्तव्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और मातृभूमि के प्रति उनकी सेवा की सराहना की। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बल उत्साह और वीरता के साथ राष्ट्र की सेवा करता रहेगा। श्रीनगर लौटकर महानिदेशक ने घाटी में तैनात 47 बटालियनों के रेंज डीआईजी और कमांडिंग अधिकारियों के साथ 03 घंटे से अधिक समय तक चली कॉन्फ्रेंस में बातचीत की।