सड़क दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
- Admin Admin
- Oct 19, 2024

बडगाम, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बडगाम जिले के कैगाम इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हुए 17 में से एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 181 बटालियन के जवान विकास ओरियन ने आज उजाला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
17 अक्टूबर को सीआरपीएफ की 181-एफ कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया जिससे 17 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए चरार-ए-शरीफ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता