श्रीनगर में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Jan 12, 2025

श्रीनगर, 12 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने रविवार को मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में 161 बटालियन में जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह