सीयूजे के वनस्पति विज्ञान विभाग ने पहली पूर्व छात्र बैठक आयोजित की

जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के वनस्पति विज्ञान विभाग ने विश्वविद्यालय में अपनी पहली पूर्व छात्र बैठक आयोजित की। कुलपति, प्रो. संजीव जैन ने बैठक के आयोजन में विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और विश्वविद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध के महत्व को रेखांकित किया। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के डीन प्रो. सुनील धर ने पूर्व छात्रों और विभाग को सफल बैठक के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस जीवंत कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई जिसके बाद हर्षिता, रिची, सुनाक्षी और प्रियांशी ने गीतों की एक शानदार प्रस्तुति दी। पूर्व छात्र बैठक की समन्वयक डॉ. सामंथा वैष्णवी ने सभागार में उपस्थित लोगों और ऑनलाइन शामिल हुए लोगों से बातचीत की। पूर्व छात्रों ने विभाग में बिताए अपने समय और अपने जीवन को आकार देने में इसकी भूमिका को याद करते हुए अपने अनुभवों से अंतर्दृष्टि साझा की और वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और विभाग के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।

पूर्व छात्रों ने इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों, प्रो. बी.एस. भाऊ, डॉ. विकास श्रीवास्तव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सपना, डॉ. मुदस्सिर, डॉ. प्रिया और डॉ. पूजा के साथ बातचीत की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर