सभ्य समाज में ऐसी घटना सही नहीं कही जा सकती, कानून को हाथ में नहीं लेवें : जोगाराम पटेल

जोधपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। कैबिनेट मिनिस्टर जोगाराम पटेल गुरुवार काे जोधपुर प्रवास पर पहुंंचे। यहां जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कल एसडीएम को थप्पड़ मारने की बात लेकर कहा कि यह घटनाक्रम सभ्य समाज में सही नहीं कहा जा सकता है। किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा बूथ में घुसना और अधिकारी से मारपीट करना किसी तरह से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने देवली और उनियारा की जनता को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पटेल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। दोषी कितना ही बड़ा क्यों ना हो वह कानून की गिरफ्त से नहीं बच सकता है। कानून के हाथ लंबे है। जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी। किसी को भी अपनी मनमर्जी से करने का अधिकार नहीं है। अपनी कोई भी शिकायत है उस स्थान पर रख सकता है। मगर कानून को किसी भी तरह हाथ में लेना न्यायेाचित नहीं है।

पटेल ने कहा कि इसमेें पूर्ण तरह से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी। जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड पर कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। उन्होंने प्रदेश में कल शांतिपूर्ण हुए मतदान को लेकर जनता का शुक्रिया अदा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर