हिसार : भगवान महावीर के सिद्धांत वर्तमान में प्रासंगिक : रणबीर गंगवा

सकल जैन समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर जयंती

हिसार, 10 अप्रैल (हि.स.)। सकल जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी जयंती

श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के लोक

निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिरकत की। उन्होंने

भगवान महावीर के जीवन और उनके अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों

को आज के समय में भी प्रासंगिक बताते हुए समाज को इनके अनुसरण का संदेश दिया।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने जैन समाज द्वारा समाज सेवा, शिक्षा एवं पर्यावरण

संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि

हिसार मेयर प्रवीण पोपली, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा,

तरुण जैन, अशोक मित्तल, टीनू जैन, मुकेश जैन, सुरेंद्र जैन तथा अन्य गणमान्य अतिथियों

ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर