गाजियाबाद पुलिस ने एक करोड़ रुपये के बरामद मोबाइल स्वामियों को सौंपे

गाजियाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)।

नगर जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी सात थानों व सर्विलांस/ स्वाट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के बदमाशों के पास से बरामद किए गए कुल 425 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंप दिये। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग एक करोड रुपए है।

डीसीपी नगर राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि सी ई आई आर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर नगर जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग/लूट व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर जोन पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 425 मोबाइल

बरामद किए। सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया । बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं ।

---

थानावार बरामद मोबाइल फोन

1.थाना कोतवाली नगर- 137

2.थाना विजयनगर -55

3.थाना सिहानीगेट- 64

4.थाना नंदग्राम – 63

5.थाना कविनगर -52

6.थाना मधुबन बापुधाम - 42

7.थाना साइबर क्राइम- 12

कुल योग – 425

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर