पैठाणी क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास व लोकार्पण
- Admin Admin
- May 08, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 8 मई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर के विधायक डा. धन सिंह रावत ने गुरुवार को पैठाणी क्षेत्र में कई विकास कार्यक्रम की शिलान्यास एवं लोकार्पण किये ।
इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी के अनुरक्षण, मरम्मत कार्यों का एवं राजकीय इंटर कॉलेज स्योली तल्ली में चारदीवारी के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम कुआंखर्क में ग्रामीणों की उपस्थिति में मोटरमार्ग निर्माण को लेकर वन, राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी ली।
बैठक में वन भूमि से आच्छादित मोटरमार्ग को शीघ्र फॉरेस्ट क्लियरेंस दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घण्डियाली, बरतोली गॉंवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये ग्रामीणों की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग, राजस्व एवं वन विभाग की बैठक ली। जिसमें मोटरमार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को मोटरमार्ग के निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने के निर्देश दिये, साथ ही मोटरमार्ग की डीपीआर तैयार करने को अधिकारियों को कहा।
उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी की पैठाणी रेंज में नवनिर्माण भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरीक एवं इज्जर में ग्रामीणों की उपस्थिति में मोटरमार्ग निर्माण को लेकर वन, राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम राज रौथाण, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विजय रौथाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद रावत, वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी, नरेंद्र नेगी, नरेंद्र रावत, शिवचरण नौडियाल, डब्बल सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह