हरिद्वार में मौसम हुआ ठंडा, जिलाधिकारी ने की जरूरतमंदों की मदद की अपील

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार में आज सुबह से ही धुंध और कोहरा छाया हुआ है। न्यूनतम तापमान भी 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घण्टे मौसम करवट बदलेगा। कल 11 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर तेज हवाओं संग बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

हरिद्वार में ठंड के दृष्टिगत पहले से ही प्रशासन द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं। रेन बसेरों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ठंड के इस मौसम में उद्यमियों व समाजसेवियों से मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए गरीब और निराश्रित लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर