कछार (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने डिमचेरा के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 11,100 कोडीन आधारित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस सफल अभियान पर असम पुलिस की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इसे एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान में यह एक बड़ी सफलता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश