कैडेट कॉर्पोरल दिव्या शेखावत ने आरडीसी में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/e98cb578010d661c5590ee8fc436017b_1141292187.jpeg)
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर की होनहार एनसीसी कैडेट कॉर्पोरल दिव्या शेखावत ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए दिल्ली में आयोजित रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री रैली में राजस्थान कंटिंजेंट का हिस्सा बनकर शानदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल आईआईएस यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता, वाइस चांसलर प्रो. टी.एन. माथुर, रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता एवं फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने दिव्या शेखावत को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश