धमतरी जिले में तेंदुए को पकड़ने लगाया पिंजरा

धमतरी, 3 फ़रवरी (हि.स.)।सड़क किनारे सोए बुजुर्ग को अपना शिकार बनाकर मार डालने वाले खूंखार तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने घटना स्थल जंगल के पास पिंजरा लगाया है। जहां कुत्ता को रखकर लालच दिया गया है, ताकि तेंदुए फंस सके। वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने किए जा रहे रेस्क्यू व आसपास क्षेत्रों में पांच ट्रैप कैमरा लगाए है, ताकि पूरा वीडियो व तस्वीर कैद हो सके।

उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंद्राचुआ के जंगल में घूम रहे खूंखार तेंदुए को पकड़ने इन दिनों वन अमला जुट गया है। डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि तीन फरवरी को इस तेंदुए को पकड़ने वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटे हुए है। 15 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने ग्राम बेन्द्राचुआ के जंगल के पास पिंजरा लगाए है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। रातभर कर्मचारी तेंदुए पर निगरानी रखकर उसे पकड़ने पूरा कोशिश करेंगे। पिंजरा तक तेंदुए को लाने यहां एक कुत्ता रखा गया है, ताकि लालच में तेंदुए यहां पहुंचे और पिंजरा में कैद हो सके। पिछले दिनों इस खूंखार तेंदुए ने उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंद्राचुवा के जंगल में एक फरवरी की रात में ग्राम सोनारिनदैहान निवासी मनराखन ध्रुव 62 वर्ष पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। फिलहाल तेंदुआ अब भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है।

शासन के प्रावधान के अनुसार वन्य प्राणी तेंदुआ द्वारा जनहानि किए जाने पर मृतक की पत्नी भानबाई ध्रुव को तत्काल आर्थिक सहायता राशि 25 हजार रुपये पंचों के समक्ष परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर द्वारा नगद प्रदान किया गया। इस घटना पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वन्यपशु द्वारा जनहानि का प्राथमिक सूचना प्रकरण दर्ज कर जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर