आग में केक की दुकान जलकर खाक

हावड़ा, 23 मई (हि. स.)। जिले के जगतबल्लभपुर पोलगुस्तिया स्थित तालपुकुर बस स्टैंड इलाके में स्थित एक केक की दुकान में गुरुवार देर रात आग लग गई। पहले तो स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की। जब सभी लोग आग बुझाने में असफल रहे तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खबर सुनकर दुकान के मालिक मौके पर पहुंचे।

केक की दुकान के मालिक रॉबिन बेलेल ने बताया कि उन्होंने रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर दी थी और घर चले गए थे। उन्हें रात करीब एक बजे खबर मिली कि दुकान में आग लग गई है। इलाके के एक सिविक वॉलेंटियर ने आग की सूचना दी। उन्होंने जाकर देखा तो दुकान जल रही थी। इलाके के निवासी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। वह भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद करने लगे। लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। खबर मिलते ही दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, उन्हें रात करीब 2:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। शुक्रवार तड़के आग पर काबू पाया गया।

केक की दुकान के बगल में कई दुकानें हैं। आग के उन दुकानों तक भी फैलने का खतरा था। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर