सोनीपत: भगवान महावीर जयंती पर नौ संकल्पों को अपनाने का आह्वान

सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। अहिंसा, शांति, करुणा, प्रेम और सहयोग का संदेश देने वाले

भगवान महावीर की जयंती पर नगरभर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। जैन

समाज ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और उल्लासपूर्ण आयोजनों के साथ इस पर्व को श्रद्धापूर्वक

मनाया। गुरुवार सुबह जैन मंदिरों में भगवान महावीर की शांति धारा की गई, जिसके

बाद श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए भव्य पालकी यात्रा निकाली। शोभायात्रा

में भक्त भक्ति गीतों के साथ नृत्य करते हुए शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम के

मेयर राजीव जैन और पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सेक्टर 15 से पालकी यात्रा का

शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफल जीवन के लिए भगवान महावीर

के सिद्धांतों को अपने आचरण में उतारना आवश्यक है। राजीव जैन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन की संसद

में नवकार मंत्र का जाप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवकार मंत्र दिवस के अवसर

पर दिया गया संदेश, हमें आत्मचिंतन और लोकहित के लिए प्रेरित करता है। सायंकाल दिगंबर जैन

मंदिर से भगवान महावीर की रथ यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान

मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने भगवान के दर्शन किए।

इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने धर्म

और भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को भावविभोर कर गईं। कार्यक्रमों

में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाओं और समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने

महावीर जयंती को उल्लास और श्रद्धा से मनाया। कार्यक्रमों में अधिवक्ता सुरेश जैन,

मुकेश जैन, मनीष जैन, आनंद जैन, राजकुमार जैन, रजत जैन, निर्मल जैन, अवनीश जैन, अमित

जैन, आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर