तंबाकू उत्पादों को सेहत का रावण बताते हुए छुटकारा पाने की दी सलाह

अजमेर, 12 अक्टूबर।(हि.स)। विजयादशमी के पर्व अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाफ ने तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाकर मनाया।

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। चिकित्सालय पहुंचने वाले रोगी और परिवारजनों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है यह समझाते हुए उन्हें जागरूक किया गया और उन्हें ऐसे तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। चिकित्सालय अधीक्षक अरविंद खरे ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है हमे इसके खिलाफ लड़ना होगा और समाज को जागरूक करना होगा। इस अवसर डॉ लक्ष्मण सिंह चारण ने एक कविता गाकर तंबाकू उत्पादों के खतरों के बारे में जागरूक किया । जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने चिकित्सालय के नवाचारों की प्रशंसा की। आयोजन में डॉ अमित यादव, उपाधीक्षक डॉ मनीराम डॉ मयंक श्रीवास्तव, डॉ दिग्विजय और चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। मौके पर तंबाकू उत्पादों के ऊपर रावण का पुतला रखा गया तंबाकू उत्पादों को ही सेहत का रावण बताते हुए उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाने की सलाह दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर