अजमेर में 24 अगस्त को होगा श्वेत क्रांति सहकार महाकुंभ

अजमेर, 21 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार की नीतियों और हठधर्मिता के खिलाफ किसान व दुग्ध उत्पादक आगामी 24 अगस्त को अजमेर में श्वेत क्रांति सहकार महाकुंभ आयोजित करेंगे। यह विशाल प्रदर्शन कच्छावा गार्डन, पशु आहार केंद्र तबीजी (अजमेर) में होगा। आयोजन का नेतृत्व अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी करेंगे।

अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस महाकुंभ में 25 हजार से अधिक किसान और पशुपालक शामिल होंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों की मुख्य मांगों में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना की 320 करोड़ की राशि का भुगतान करना। मिड-डे मील योजना के 320 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान, अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसल बीमा व चारा अनुदान, दुग्ध उत्पादन में गिरावट रोकने के लिए समय पर भुगतान, डेयरी को कृषि क्षेत्र का दर्जा दिया जाना तथा लंबित 2,500 भर्तियों को शुरू किया जाना व इंडियन डेयरी सर्विस (आईडीएस) कैडर की स्थापना करना है। उन्होंने बताया कि किसानों और दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि सरकार की उदासीनता और बकाया राशि के कारण डेयरी उद्योग प्रभावित हो रहा है। महाकुंभ के जरिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि उनकी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर