सोनीपत में दवा दुकानों पर लगेंगे कैमरे, नशे पर रोक के लिए प्रशासन सख्त

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को गति देते हुए जिला

प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने दवा विक्रेताओं के लिए सख्त

निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

रूप से लगाए जाएं ताकि नशीली दवाओं की बिक्री पर नजर रखी जा सके।

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई एनकोर्ड बैठक में हरियाणा

के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि नशा मुक्त हरियाणा

अभियान को गंभीरता से लागू किया जाए। बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि

समाज को नशे से बचाने के लिए सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति नशीली

वस्तुओं का अवैध व्यापार करता है तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 8930305020 या एनसीबी

नंबर 9050891508 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि साथी ऐप के माध्यम से अब दवा की बिक्री

और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बिना ऑनलाइन एंट्री के कोई भी साइकोट्रोपिक

दवा स्टोर नहीं की जा सकती। नियमों के उल्लंघन पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट और एनडीपीएस

एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे

के दुष्परिणामों से जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों की नियमित जांच भी सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक में जेल

अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, डीसीपी मनवीर सिंह, डीए सुनील खत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर